
Share0 Bookmarks 57 Reads1 Likes
कितनी सच्चाई थी उसकी मुस्कान मे
न चेहरे पर कोई ढोंग था, और
न दिल में कोई फरेब।
न कुछ खोने का गम था,और
न कुछ पाने का लालच।
बस जो भी था सच था।
एक अलग ही चमक थी,उसकी आंखों में,
जैसे सारी खुशियां थी , उसके आंचल में।
आज मैंने देखी उस गरीब मां की अमीरियत
जिसका न कोई मोल था,न कभी होगा।।।।
© अंजली मिश्रा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments