
Share0 Bookmarks 114 Reads1 Likes
देखा है तुमने कभी
हवा का तड़पकर
हद से गुज़र जाना?
अपनी ही उड़ानों में
थककर चूर हो जाना?
दरख़्तों का घबराई
हवा को गले लगाना?
उदास चाँद का शाख़ों
पर उतर आना और
चाँदनी की कलई का
पत्तों पर तैर जाना?
फिर...
सबका मिलकर
सुबह का इंतजार करना
देखा है तुमने?
मैंने देखा है!
अनिता सिंह सभरवाल
हवा का तड़पकर
हद से गुज़र जाना?
अपनी ही उड़ानों में
थककर चूर हो जाना?
दरख़्तों का घबराई
हवा को गले लगाना?
उदास चाँद का शाख़ों
पर उतर आना और
चाँदनी की कलई का
पत्तों पर तैर जाना?
फिर...
सबका मिलकर
सुबह का इंतजार करना
देखा है तुमने?
मैंने देखा है!
अनिता सिंह सभरवाल
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments