
Share0 Bookmarks 69 Reads1 Likes
हवाओं मैं तुम्हारी गवाही मांगता हूँ
चश्मदीदों से इंसाफ की दुहाई मांगता हूँ।
क्यूँ सजदे में सर झुकाऊँ मैं तेरे आगे
मैं मेहनत के हक़ की कमाई मांगता हूँ।
मुझ में और ख़ुदा में कोई फ़र्क़ है नहीं
वो इबादत मांगता है मैं ख़ुदाई मांगता हूँ।
तसव्वुर ही सही तेरे होने का हमको
तुझे ख़ुद में बसाने की गहराई मांगता हूँ।
ना सूरज से रौशनी ना चाँद से चाँदनी
जो साथ रह सके वो परछाई मांगता हूँ।
भले मुफलिस में गुज़री है जिंदगी मेरी
लेकिन 'अमर' मैं मौत राजशाही मांगता हूँ।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments