
Share0 Bookmarks 8 Reads0 Likes
मैंने पाया कि मेरे हंसने में
मेरे साथ हंस रहा हो कोई
जिसे हंसने के विषय से मतलब नहीं है
मेरे तकलीफों में सांत्वना के शब्द
कोई ना होकर भी कह रहा हो मुझे
सबसे अच्छे दिनों में कोई
थपथपाता हो पीठ मेरी
मेरी असफलताओं में
मेरे साथ बैठकर
मेरा हौसला बढ़ाता हो कोई
मेरी उपलब्धियों पर
सबसे पहले सामने दिख
जाता हो कोई
मां तुम हर क्षण मुझमें हो
तुम्हारी याद ही अब
मेरे लिये
तुम्हारा होना है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments