रंगीन सफर's image
Share0 Bookmarks 47578 Reads1 Likes
रंगीन सफर-
दुनिया का रंगीन सफर ये हमको कहाँ कहाँ ले जाये
हम भी कम रंगीन नहीं थे देखा जो इसने दिखलाये
दिवस सुनहरे सुख के देखे देखी दुःख की काली रातें
तारीफों  के  सुने  तराने  निंदा  की  देखी  बारातें
ऐसे सन्त मिले जो दया धर्म के अमर पुजारी निकले
ऐसे मिले अमीर वास्तव में जो चंठ भिखारी निकले
झरनों की दिलचस्प छटायें सावन की घनघोर घटायें
चिड़ियों का कलरव  पेड़ों से लिपटी देखी ललित लतायें
झोपड़ियों में सिसक रही जिंदगियाँ बिना सहारे देखे
आसमान को छूते जगमग करते पाँच सितारे देखे
शहरों का कोलाहल

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts