यम का ग़म's image
Share0 Bookmarks 48 Reads0 Likes

भैंसे पर बैठे हुए आ धमके यमराज

बोले बच्चा खत्म हुए सकल तुम्हारे काज

अपने सभी परिजन को देख ले अंतिम बार

यमलोक को जाने को तुम अब हो जाओ तैयार

 

वो बोली मैं चलती हूँ बस काम पड़े है चार 

कपडे, बर्तन बाकि है धर दूँ मैं आचार

रसोई अभी तक हुई नहीं, नहीं बना आहार

कैसे अभी मैं चल पडू छोड कर ये घरबार

 

बोले यम, घर बार से तेरे मुझे गरज है क्या

तोड़ के अपने तार सब संग मेरे आजा

एक बार जो आ गया ना लौटूं खाली हाथ

तुझको तो इसबार ही चलना होगा साथ

 

बच्चे अभी स्कूल है स्वामी गए विदेश

सास ससुर भूखे मेरे, अभी ना धोए केश

बिछावन बिछी नहीं सबको लगे कलेष

चल दूंगी मैं संग तेरे बस कर लूँ काम ये शेष

अभी-अभी भिंगोया था कल के लिए बादाम

कैसे गल जाने दूँ उसको बहुत बढ़े है दाम

छः घंटे में कर लूंगी मैं सारे काम तमाम

लौट के तुम चले आना जब हो जाए शाम

 

ध्यान रहे आते तुम्हे तनिक ना होवे देर

सो गयी तो मिलूंगी तुमको अगले रोज़ सवेर

दस बजे कर देते है हम दरवाज़े को बंद

कुत्ते से हो जाएगी तब फिर तुम्हारी जंग

  

या फिर तुम यहीं ठहरो कर लेने दो काम

साथ तुम्हारे ले जाना जब मिले मुझे आराम

पर तब तक ना जाऊँगी कहीं तुम्हारे संग

यमी को बता दूँगी मैं तुम्हारे सारे रंग

 

सुनकर नाम यमी का यम को आया याद

आज तो ऐतवार है लंच करना था साथ

ऊपर देखा चढ़ा हुआ सूरज बीच आकाश

आज तो यम का हो गया पूरा पर्दा फास

छोड़ के उसके प्राण को यम भागे उलटे पाँव

भैसे से कहने लगे कभी ना लाना इस गांव

मेरा जीवन कट जाएगा इसका पुर्ण ना होगा काम

इसको ना मिल पाएगा एक पल पल का भी आराम

मैं कैसे जा पाऊँगा इसको लेकर अपने साथ

इसके काम में बटाना होगा अब मुझको भी हाथ

पता चला जो यमी को कर देगी मेरा त्याग

फेंक देगी यमलोक से मार के मुझको लात







No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts