ऊम्मीद's image
Share0 Bookmarks 20 Reads1 Likes

डूबते को जैसे तिनके का

सहारा काफी होता है 

हर निराश चेहरे का

उम्मीद हीं साथी होता है 

 

अंधेरे गुफा में जब कोई राही

अपनी राह बनाता है 

आँखों से कुछ दिख ना पाए

उम्मीद पर बढ़ता जाता है 

 

जब कोई अपना संगी साथी

अपनों से बिछड़ जाए

और दूर तक उसके पग के

निशान ना हमको मिल पाए 

 

तब भी ये उम्मीद हीं है

जो हमको बांधे रखती है 

मिल जाएगा हमदम अपना

हरदम कहती रहती है 

 

जब सफलता द्वार खड़ी हो

पर हमको ना मिल पाए 

और विफलता आगे बढ़कर

हमको गले लगा जाए 

 

तब भी है उम्मीद ये कहती

थकने की कोई बात नहीं 

छोटी सी है कट जाएगी

ये युगों सी लंबी रात नहीं 

 

जब कोई अपने दिल को तोड़े

या पीछे से घात करे 

जिसको तुमने माना सब कुछ

वो हीं तुम पर आघात करे 

 

उस पल भी उम्मीद बताती

सब समय का चक्कर है

आएंगे सब लौट कर एक दिन

तुझको ना लेना टक्कर है 

 

जब कोई अपना सब कुछ खो दे

और सड़क पर आ जा 

अपने हक़ को पाने की फिर

कोई राह ना दिख पाए 

 

तब भी बस उम्मीद है रहती

थामे अपना हाथ सदा 

कहती है सब बदल जाएगा

ना होंगे ऐसे हालात सदा


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts