
डूबते को जैसे तिनके का
सहारा काफी होता है
हर निराश चेहरे का
उम्मीद हीं साथी होता है
अंधेरे गुफा में जब कोई राही
अपनी राह बनाता है
आँखों से कुछ दिख ना पाए
उम्मीद पर बढ़ता जाता है
जब कोई अपना संगी साथी
अपनों से बिछड़ जाए
और दूर तक उसके पग के
निशान ना हमको मिल पाए
तब भी ये उम्मीद हीं है
जो हमको बांधे रखती है
मिल जाएगा हमदम अपना
हरदम कहती रहती है
जब सफलता द्वार खड़ी हो
पर हमको ना मिल पाए
और विफलता आगे बढ़कर
हमको गले लगा जाए
तब भी है उम्मीद ये कहती
थकने की कोई बात नहीं
छोटी सी है कट जाएगी
ये युगों सी लंबी रात नहीं
जब कोई अपने दिल को तोड़े
या पीछे से घात करे
जिसको तुमने माना सब कुछ
वो हीं तुम पर आघात करे
उस पल भी उम्मीद बताती
सब समय का चक्कर है
आएंगे सब लौट कर एक दिन
तुझको ना लेना टक्कर है
जब कोई अपना सब कुछ खो दे
और सड़क पर आ जा
अपने हक़ को पाने की फिर
कोई राह ना दिख पाए
तब भी बस उम्मीद है रहती
थामे अपना हाथ सदा
कहती है सब बदल जाएगा
ना होंगे ऐसे हालात सदा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments