कोरोना का डर's image
Poetry2 min read

कोरोना का डर

Aman SinhaAman Sinha March 15, 2022
Share0 Bookmarks 48171 Reads0 Likes

सुबह निंद से जागा तो मैं काँप उठा

सर्दी कड़क की थी पर मेरे तन से भांप उठा

एक जकड़न सी थी पूरे बदन मे मेरे

हाथ ऊपर जो उठाया तो बदन जाग उठा

 

पहले कभी मुझे ऐसा लगा ही नहीं

मर्ज़ हल्का हीं रहा कभी बढ़ा ही नहीं

लगा ये रोग मुझे कैसे क्या बताऊँ मैं

कभी बदनाम उन गलियों मे मैं गया ही नहीं


थोड़ी सर्दी थी लगी और ये तन तपता था

ज़रा बदन भी मेरा आज जैसे दुखता था

सर दबाया मैंने खूब मगर फर्क पड़ा हीं नही

एक ऐंठन सी लगी और गला सूखता था

 

गया मैं दौड़कर गोली के लिए दवाखाने मे

सुबह से पाँच दफा होकर आया मैं पैखाने मे

आँख कुछ यूं जल रही की कुछ दिखे कैसे

जंग सा लग गया हो जैसे बदन के कारखाने मे


हुआ कुछ यूं की हाल क्या हम कहे तुमसे  

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts