
करूंगा याद तुम्हें इतना, मुझे भुला ना पाओगे
जपूँगा नाम मैं इतना, कि पानी पी ना पाओगे
हरेक आहट पर ये सोचोगे, मेरी आहट कहीं ना हो
दिखूँगा ख्वाब में इतना, कभी तुम सो ना पाओगे
रहूँगा पास मैं इतना, जुदा तुम हो ना पाओगे
रहूँगा सांस में ऐसे, अकेले रह ना पाओगे
कभी जो छोड़ना चाहो, मुझे तन्हा अंधेरे में
है मेरा वायदा तुमसे, अकेले चल ना पाओगे
जो गाओगे गीत कोई भी, ज़हन में बस मैं हीं होऊंगा
अश्क जब भी तुम बहाओगे, नज़र में मैं हीं रोऊंगा
मैं तेरे दिल में रहता हूँ, जरा धड़कन कभी सुन लो
तड़पना छोड़ भी दो तुम, धड़कना मैं ना छोडूंगा
मैं तेरा हीं तो साया हूँ, कभी मैं खोनहीं सकता
भले छुप जाऊँ मैं लेकिन, अलग मैं होनहीं सकता
चलूँगा साथ मैं हरदम, भले मौसम कोई भी हो
मैं धुंधला हो तो सकता हूँ, मगर मैं मिटनहीं सकता
मैं तुझमे हीं समाया हूँ, यही सब जानते हैं अब
मैं तेरे संग आया हूँ, यही सब मानते है अब
भला कैसे बताओगे सभी, को हाल-ए-दिल अपना
ये तेरे गीत है मेरे, यही सब बोलते है अब
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments