जा रे-जा रे कारे कागा's image
Poetry2 min read

जा रे-जा रे कारे कागा

Aman SinhaAman Sinha November 28, 2022
Share0 Bookmarks 49487 Reads0 Likes

जा रे-जा रे कारे कागा, मेरे छत पर आना ना 

आना है तो आजा पर, छत पर शोर मचाना ना 

तू आएगा छत पर मेरे, कांव-कांव चिल्लाएगा 

ना जाने किस अतिथि को, तु मेरे घर बुलाएगा 

उल्टी पड़ी पतीली मेरी और चूल्हे में आंच नहीं 

थाल सजाऊँ कैसे मैं घर में कोई अनाज नहीं 


जा रे-जा रे कारी चींटी, मेरे घर तु आना ना 

टूटी मेरी कुटिया में तू, अपना घर तो बसाना ना 

तू आएगी साथ में अपने, बैरी बादल लाएगी 

छत से पानी टपकेगा फिर, तु चैन से सो ना पाएगी 

कच्ची मेरी कुटिया की फिर, गीत जहां मे गायेगी 

जो ना जाने हाल को मेरे, उसको भी सुनायेगी 


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts