
Share0 Bookmarks 30 Reads0 Likes
हिंदी क्या है?
बस एक लिपि?
नहीं
बस एक भाषा?
नहीं
बस एक अनुभव है?
नहीं
हिंदी आत्मा है,
सम्मान है, स्वाभिमान है
भारत की पहचान है
हिंदी क्या है?
बस एक बोली?
नहीं
बस एक संवाद का माध्यम?
नहीं
बस एक भाव?
नहीं
हिंदी जान है, गुमान है,
आर्याव्रत का अभिमान है
हिंदी क्या है?
एक रास्ता है
जिसपर चलकर
हम खुदो को पहचानते हैं
एक लक्ष्य है
जो हमारा व्यक्तित्व निखारती है
हमारा रोना भी हिंदी है,
और हँसना भी हिंदी हीं है
ये हमें
जितना समझ मे आती है
हमें
उतना शहनशील बनाती है
क्या कोई ऐसा शब्द
इस संसार में है?
जिसे हिंदी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments