
Share0 Bookmarks 112 Reads0 Likes
पहला प्रयास (First Attempt)
हे मनुज न हो इतना उदास, सबका होता पहला प्रयास,
पहला प्रयास तो झेल लिया,रण में जाकर तो खेल लिया,
थोड़ा-सा दर्द तो पायेगा,
अग्नि को हाथ लगाएगा।
सब कुछ जब हाथ से छूटेगा, जब पेड़ से पत्ता टूटेगा,
जब पतझड़ आकर जायेगा, हरियाली तब ही पायेगा,
दुःख सारे ही मुस्कायेंगे,
सुख आकर गले लगायेंगे।
पानी की धार में बहता है,हाथों की मार को सहता है,
पहले छनता फिर तनता है, तब आटा रोटी बनता है ,
संघर्ष सफल जब होता है,
चंदन-सी खुशबू देता है।
जब पत्थर खोदा जाता है,जब लोहा अंदर जाता है,
जब मिट्टी बाहर आती है, अपनी पीड़ा बतलाती है,
&n
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments