
Share0 Bookmarks 29 Reads1 Likes
आदित्य लेकर आ गया
आलोक नव नववर्ष का
हो चतुर्दिक शान्तिमय
वातावरण नव-हर्ष का
दूरतम हो व्याधि
सारी वर्ष हो उत्कर्ष का
जागरण नवचेतना का
प्रगति के विमर्श का
आदित्य लेकर आ गया
आलोकनव नववर्ष का
नवयुवा के नवचरण हो
उन्नति के नवशिखर पर
सुरक्षित और पोषित
योषिता हो हर हाल में
शत्रुता का नाश हो
और मित्रता हो हर साल में
हम निदर्शन बन सके
हर कर्म के आदर्श का
आदित्य लेकर आ गया
आलोक नव नववर्ष का
' आलोक अनंत'
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments