
Share0 Bookmarks 94 Reads0 Likes
मैं नहीं जानता कौन रखेगा मुझे याद
मेरे जाने के बाद;
क्या मैं कर रहा हूं ऐसा
जो जग रखेगा मुझको याद
पर न जाने क्यों
मैं रह जाना चाहता हूं
कुछ ऐसे लोगों की स्मृतियों में
जिनका मुझसे नहीं है कोई भी औपचारिक परिचय।
पर न जाने क्यों मुझे लगता है कि
मैं जानता हूं उन्हें,
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments