
Share0 Bookmarks 101 Reads1 Likes
लोग कहते हैं कि सूरज डूब गया
मैं स्वयं भी यही कहता हूं कि सूरज डूब गया
हम मानते भी हैं ,जानते भी हैं सूरज डूबने का अर्थ।
पर कहां डूबता है सूर्य?
कब डूबता है सूरज,
वो तो रहता है वहीं सदा
उसी तरह जलता हुआ निरंतर।
पर जब घूमती हुई धरती के साथ
हम भी घूम जाते हैं
जब हमारी दृष्टि से
ओझल हो जाता है सूर्य
और
उसकी अनुपस्थिति में,
अंधकार फैल जाता है हर ओर
तब हमें लगता है कि सूर्य डूब गया,
पर कहां डूबता है सूरज?
वो तो रहता है वहीं था जहां
निरंतर जलता हुआ।
अपनी दृष्टि से ओझल हो जाने को
कह देते हैं हम सूर्य का डूबना।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments