वह भी एक दौर था's image
Share0 Bookmarks 55 Reads0 Likes
मोहब्बत शुरु शुरु की थी
मंजर सुन्दर सुन्दर था 
कहानियों के सपने जैसे
महका सारा उपवन था

बातें करता चाँद से
तारों से मैं लड़ता था
रहता कहाँ मैं होश मे
शोर शराबा करता था

वो वक़्त भी कट गया
जिसमे झूटी क़समें खाई थी
बस वह पल याद रहा फिर
जब उसके साथ नदी किनारे शाम थी

भूल गया था इश्क़ मे ये
के ज़माना नहीं पुराना था
मोहबत्त कुछ मौसम की थी 
वह भी एक दौर था 





No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts