
Share0 Bookmarks 13 Reads0 Likes
तेरे मेरे दरमिया ये मीलों लम्बी दूरिया
तन्हाहियो में बड़ा बेकरार करती हैं
तुझे भूलने की कोशिश करू तो दिल तेरी खता पूछता हैं
तेरी बातें तेरे ही फसाने अब रहते हैं मेरी ज़ुबान पर
तेरी एक धुधली सी तस्वीर बनती है और मैं उसमें खो जाता हूं कुछ यादों के साथ
तेरे मेरे दरमियां ये मीलों लम्बी तन्हाइयां
मिले कभी तेरा साथ तो पकड़ कर तेरा हाथ महसूस करना मेरे दर्द को जब हाथ में हो हाथ
जब हो मेरे हाथो में तुम्हारा हाथ तो अपने सारे गम आंखो में रख लेना
वादा है सारे गम समेट लूंगा।
ये तेरे मेरे दरमियाँ बेसब्र मीलों लम्बी बेकरारियां
जब मिलेंगे तो वादा है कभी नही होंगी हमारे बीच ये दूरियां
हर ख्याब पूरा करूंगा ये इरादा है, हर पल दूंगा खुशियों के अश्क ये वादा है
मेरा तुम्हे याद करना और तुम्हारा जबाव न देना
मेरी बेचैनियो को बड़ा जाना और एक तपिश भरे मौसम में जैसे एक ठंडी हवा के झोके की तरह तुम्हारा याद आ जाना
तेरे मेरे दरमियां ये मीलों लम्बी मजबूरियां
ऐसा पल नही जब याद नही आते
न जाने क्यों इस जहन से नही जाते
हर पहर तेरी ही यादों का पहरा है
न जाने क्यों दरिया ना उम्मीदी का गहरा है
पता है कि तुम से मिलना न होगा कभी
तुम्हरा ख्यायलातो में आ जाना ही हकीकत में सुनहरा सा लगता है।
ये तेरे मेरे दरमियां मिलों लम्बी दूरियां
#ajaynswami
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments