मेरा क्या कसूर है's image
Love PoetryPoetry1 min read

मेरा क्या कसूर है

mitra ajay gautammitra ajay gautam October 30, 2021
Share0 Bookmarks 28 Reads0 Likes
अभी आई और अभी जाने को तू आतुर है|
तू करती हैं मुहब्बत या बस मेरा फितूर है||

एक पूछूं लाख मगर तू बताती ही नहीं मुझको
लजाती मुझसे है या फिर खुद मैं मगरुर है||

जो रातों को पढ़े गजल मेरी और मुस्कुराती है
खातून ख्वाब में मुझसे लिपट जाती जरूर है||

गई थी छोड़कर मुझको कि याद आऊं न मैं कभी
करती याद ज्यादा मुझको जो मुझसे दूर है||

है मुझमें खासियत ही क्या जो मुझको तू चाहे
एक मेरा दिल जिसके आगे जमाना मजबूर है||

मुझ पर क्यों जताता है तू फासलों की मजबूरियां
मैं तुझसे जितना दूर तू भी मुझसे उतना दूर है||

गया तू छोड़कर मुझको खुद अपनी मर्जी से यारा
बनाई तूने ही दूरी इसमें भी मेरा क्या कसूर है||

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts