वर्तमान से वक्त बचा लो  तुम निज के निर्माण में [तृतीय भाग ]'s image
Kavishala DailyPoetry2 min read

वर्तमान से वक्त बचा लो तुम निज के निर्माण में [तृतीय भाग ]

ajayamitabh7ajayamitabh7 July 11, 2022
Share0 Bookmarks 47650 Reads0 Likes

प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए संसार को कोसना सर्वथा व्यर्थ है। संसार ना तो किसी का दुश्मन है और ना हीं किसी का मित्र। संसार का आपके प्रति अनुकूल या प्रतिकूल बने रहना बिल्कुल आप पर निर्भर करता है। महत्वपूर्ण बात ये है कि आप स्वयं के लिए किस तरह के संसार का चुनाव करते हैं। प्रस्तुत है मेरी कविता "वर्तमान से वक्त बचा लो तुम निज के निर्माण में" का तृतीय भाग।

=======

क्या रखा है वक्त गँवाने 

औरों के आख्यान में,

वर्तमान से वक्त बचा लो 

तुम निज के निर्माण में।

=======

स्व संशय पर आत्म प्रशंसा 

अति अपेक्षित होती है,

तभी आवश्यक श्लाघा की 

प्रज्ञा अनपेक्षित सोती है।

=======

दुर्बलता हीं तो परिलक्षित 

निज का निज से गान में,

वर्तमान से वक्त बचा लो 

तुम निज के निर्माण में।

=======

जो कहते हो वो करते हो 

जो करते हो वो बनते हो,

तेरे

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts