दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-38's image
Kavishala DailyPoetry2 min read

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-38

ajayamitabh7ajayamitabh7 June 17, 2022
Share0 Bookmarks 30697 Reads0 Likes

कौरव सेना को एक विशाल बरगद सदृश्य रक्षण प्रदान करने वाले गुरु द्रोणाचार्य का जब छल से वध कर दिया गया तब कौरवों की सेना में निराशा का भाव छा गया। कौरव पक्ष के महारथियों के पाँव रण क्षेत्र से उखड़ चले। उस क्षण किसी भी महारथी में युद्ध के मैदान में टिके रहने की क्षमता नहीं रह गई थी । शल्, कृतवर्मा, कृपाचार्य, शकुनि और स्वयं दुर्योधन आदि भी भयग्रस्त हो युद्ध भूमि छोड़कर भाग खड़े हुए। सबसे आश्चर्य की बात तो ये थी कि महारथी कर्ण भी युद्ध का मैदान छोड़ कर भाग खड़ा हुआ

=================

धरा पे होकर धारा शायी 

गिर पड़ता जब पीपल गाँव,

जीव जंतु हो जाते ओझल 

तज के इसके शीतल छाँव।

=================

जिस तारिणी के बल पे केवट

जलधि से भी लड़ता है,

अगर अधर में छिद पड़ेहों 

कब नौ चालक अड़ता है?

=================

जिस योद्धक के शौर्य सहारे

कौरव दल बल पाता था,

साहस का वो स्रोत तिरोहित

जिससे सम्बल आता था।

================

कौरव सारे हुए थे विस्मित 

ना कुछ क्षण को सोच सके,

कर्म असंभव फलित हुआ 

मन कंपन 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts