दुर्योधन कब मिट पाया :भाग:31's image
Kavishala DailyPoetry2 min read

दुर्योधन कब मिट पाया :भाग:31

ajayamitabh7ajayamitabh7 January 16, 2022
Share0 Bookmarks 44512 Reads0 Likes

जिद चाहे सही हो या गलत यदि उसमें अश्वत्थामा जैसा समर्पण हो तो उसे पूर्ण होने से कोई रोक नहीं सकता, यहाँ तक कि महादेव भी नहीं। जब पांडव पक्ष के बचे हुए योद्धाओं की रक्षा कर रहे जटाधर को अश्वत्थामा ने यज्ञाग्नि में अपना सिर काटकर हवनकुंड में अर्पित कर दिया तब उनको भी अश्वत्थामा के हठ की आगे झुकना पड़ा और पांडव पक्ष के बाकी बचे हुए योद्धाओं को अश्वत्थामा के हाथों मृत्यु प्राप्त करने के लिए छोड़ दिया ।

========

क्या यत्न करता उस क्षण 

जब युक्ति समझ नहीं आती थी,

त्रिकाग्निकाल से निज प्रज्ञा 

मुक्ति का मार्ग दिखाती थी।  

========

अकिलेश्वर को हरना दुश्कर 

कार्य जटिल ना साध्य कहीं,

जटिल राह थी कठिन लक्ष्य था  

मार्ग अति दू:साध्य कहीं।

=========

अतिशय साहस संबल संचय  

करके भीषण लक्ष्य किया,

प्रण धरकर ये निश्चय लेकर 

निजमस्तक हव भक्ष्य किया।

========

अति वेदना थी तन में  

निज मस्तक अग्नि धरने में ,

पर निज प्रण अपूर्णित करके

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts