✨वंदन✨'s image
Share1 Bookmarks 225 Reads2 Likes

भाव छंद अलंकारों  में
स्मरण तुम्हारा करता हुं
आधे अधूरे रचनाओं संग
वंदन पर पूरी  करता हुं।


आभास आलौकिक है तुमसे
हां पूर्ण समर्पण  करता हुं
जो स्वर के तार उठे तुमसे
तुम तक ही तर्पण करता हुं ।


प्रेरक तुमही और पूरक भी
मेरे होने का धोतक भी
ये अर्ध सत्य समझता हुं
वंदन पर पूरी  करता हुं ।


अजय झा **चन्द्रम्**


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts