✨✨*नारी*✨✨'s image
Share0 Bookmarks 1032 Reads7 Likes
जग में जीवन का सृजन करे
प्रकृति बन पोषण भरण करे
जो भावों का हर भार धरे 
आओ उसका आभार करें।

कभी माता तो कभी पुत्री बन
ममता वात्सल्य प्रवाह करे
कभी भगिनी, भार्या, प्रेयसी बन 
प्रेम त्याग का निर्वाह करे।

 रूढियों को वह तोड़ चली
 डर को पीछे है छोड़ बढी
अपने स्वत्त्व और इच्छा को
 मर्यादा संग है जोड़ चली।

वह चालिका है नायिका है
 नेत्री और कवयित्री भी
नहीं कोई कार्य इन से परे
इन के चर्चे चहूं और करें।

इनके संघर्ष की कथा चलो 
कस्बों गांवों तक पहुंचाएं 
हर आने वाली नस्लों में 
इनकी भागीदारी दिखलाएं ।

अजय झा **चन्द्रम्**

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts