मेरा-मैं, तुम-बिन's image
Poetry1 min read

मेरा-मैं, तुम-बिन

Ajay JhaAjay Jha March 5, 2023
Share0 Bookmarks 435 Reads2 Likes
अधर मे है कहीं अटकी
बीते दिनों कि कुछ बातें
जहां अब भी है मुश्किल
क्या सही क्या गलत समझना।

समय से छुप छुपाकर
चाहता हूँ हर बार
दो पल को ही सही
पर तुझे फिर से पुकारूं।


जनता हूँ ये मुमकिन नहीं
है वक़्त के विपरीत ये
पर आज भी अधूरा है 
मेरा मैं तुम बिन कहीं।

है लोग कहते बेहिचक 
कोई किसी के लिए रुकता नहीं
मैं चल पड़ा, मन रुक गया
वहीं खड़ा, जिद्दी, बेझिझक।

आज भी उतना है छोटा
और है उतना ही चंचल
क्योंकि उसके लिए तो 
कल है तुम्हारा होना यहाँ।

अजय झा **चन्द्रम्**



No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts