तुम भी तो बसंत जैसी हो...'s image
Poetry2 min read

तुम भी तो बसंत जैसी हो...

agastya.adhurashayaragastya.adhurashayar February 2, 2023
Share0 Bookmarks 45 Reads0 Likes
तुम भी तो बसंत जैसी हो,
जिसके होने मात्र से
फूलों में जान आ जाती है,
बसंत कभी ये नही कहता
 कि मैं तुम्हारे लिए आया हूं,
लेकिन आकाश में छाने वाली
लालिमा से लेकर,
अपने यौवन की लालसा लिए
छोटा पौधा भी उसको गले लगाने को 
अपनी बाहें फैला देता है।
फूलों पर बैठे भवरों को नए साथी
और तितलियों को नए घर
सिर्फ उसके होने के एहसास से मिल जाते हैं,
और बसंत भी देता है अपना प्यार
बिना कोई भेद किए
बिना कोई आस किए,
और निकल जाता है
अपनी बाहों में सारी दुनिया की
उदासी समेट कर धीरे धीरे 
अपनी अनवरत यात्रा पर,
नए आकाश की ओर
उसकी उदासी दूर करने।
तुम भी तो बसंत जैसी हो।।

और फिर वो एक पेड़
जिस पर कभी कोई फूल नहीं आया,
जिसका किसी भंवरे और तितली 
ने आलिंगन नहीं किया,
अकेला रह जाता है।
पतझड़ का इंतजार करते
अपनी नई पत्तियों को गिराने लगता है,
इस आस में कि पतझड़ के जाते जाते
वो फिर से कोरा हो जायेगा,
और फिर एक बार आएगा
बसंत अपनी बाहें फैलाए
उसके कोरेपन को नई पत्तियों से सजाने,
तुम भी तो बसंत जैसी हो।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts