
Share0 Bookmarks 11 Reads0 Likes
फ़िक्र के आईने में जब भी मुझे देखता हूं
ख़ुद को दरिया से फ़क़त बूंद लिए देखता हूं
बे ख़बर, रोड़ पे इन भागते बच्चों को मैं
कितनी हसरत से थकन ओढ़े हुए देखता हूं
कितनी उम्मीद से आया था तुम्हारे दर पर
तुम ने बस यूं ही मुझे कह दिया है देखता हूं
एक मंज़र को तका करता हूं पहरों तक मैं
पूछने लगते हैं अहबाब किसे देखता हूं
कई किस्से तेरे चेहरे पे उभर आते हैं
जब भी इक अरसा गुज़रने पे तुझे देखता हूं
मुझ को हर बार मेरी प्यास डरा देती है
गर ज़रा सा कभी दरिया के परे देखता हूं
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments