
Share0 Bookmarks 43 Reads1 Likes
मेरी पहली बोर्ड परीक्षा थी जब दसवीं के इम्तिहान दिए,
मिट गयीं धड़कने सारी जब याद किए प्रश्न पहचान लिए,
सतर्कता बरती थी उत्तर पुस्तिका में अनुक्रमांक भरने पर,
ध्यान से पहले पढ़ा प्रश्नपत्र फिर हमने उसके जवाब दिए।।1।।
नहीं तनाव कभी लिया मैंने तैयारी पर अपनी ध्यान रखा,
सोशल मीडिया की दुनिया से स्वयं को था हमने दूर रखा,
तब स्मार्टफोन कैसे चलता था यह भी था मुझे पता नहीं,
बातचीत हेतु मैंने कीपैड फोन ही वस अपने साथ रखा।।2।।
मेरी यही सलाह बच्चों को अध्ययन पर अपने ध्यान रखो,
दुरुपयोग नहीं उपयोग करो जब स्मार्टफोन तुम साथ रखो,
जितना पढ़ो रोज उसका तुम सोते समय किया करो मनन,
आलस तुम्हें सताए जब भी स्वयं के लक्ष्य को ध्यान रखो।।3।।
इम्तिहानों से नहीं कभी डरना यह विद्यार्थियों का त्योहार है,
इम्तिहान बता देते कि तुम्हारा किताबों से कैसा व्यवहार है,
सुन्दर सुन्दर लिखना तुम अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में,
अंक मिलेंगे फिर तुमको अच्छे ये यहीं तक का त्योहार है।।4।।
✍️-आदित्य यादव उर्फ़
"कुमार आदित्य यदुवंशी"
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments