जीवन नई रवानी नई डगर पर है!'s image
MotivationalPoetry1 min read

जीवन नई रवानी नई डगर पर है!

Abhay DixitAbhay Dixit January 16, 2022
Share0 Bookmarks 131 Reads1 Likes
जीवन नई रवानी नई डगर पर है,
स्वपन  सारे  किराये  घर पर  है,
जो पूरे होंगे तो दुनिया को बहुत भायगे हम,
वार्ना किसी को हमारी खबर तक न है।।

अचानक नहीं चले हम नई डगर पर
बहुत सोचा है हमने फैसले में उतर कर
जो न हुआ असर हमारी रवानी का तुम पे
तो लौट आएंगे जहाँ से चले हैं वही पर।।

अभी तो शुरुवात है इस सफर की,
आगे क्या होगा न कोई खबर है इस हश्र की,
जो भी होगा मुझे तो मंजूर है,
अभी तो मुझे जरुरत है इस सफर में नये हमसफर की।।

शुरुवात की है सफर की तो राह तो लड़खड़ायेगी
जो मिलेगा अभी  जिंदगी उसी मे गुजर जायेगी,
अभी मंजिल की दौड़ में है तो सह लेंगे
आगे हमारी कहानी हम नहीं सफलता बतायेगी।।
~अभय दीक्षित

#Motivational
#प्रेणास्पद

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts