
Share0 Bookmarks 122 Reads0 Likes
मन ही मन में खुश रहना
एक ख्वाब में कई ख्वाब देखना
कभी हँसना कभी रोना
गाना गाना ,गुनगुनाना और चिल्लाना
एक लड़की का अचानक आ जाना
कई बार रूठना या मनाना
फिर उसकी याद में कुछ गुनगुनाना
उसके उदास होने पर उदास होना
किसी चेहरे की बिन दिन-रात न होना
एक लड़की का अचानक आ जाना
अचानक ही लड़के का समझदार होना
किसी के पूछने पर मुस्कुराना
दिल दिमाग में उसी का जिक्र होना
बो न दिखे तो घबरा घर उसकी सहेलियों से पूछना
एक लड़की का अचानक आ जाना
~अभय दीक्षित
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments