
Share1 Bookmarks 0 Reads1 Likes
एक बार एक स्कूल में मास्टर जी बच्चों को सिखा रहे थे कि हमें हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिये। सब बच्चे बहुत ध्यान से मास्टर जी की बात सुन रहे थे मगर एक बच्चा कक्षा से बाहर देख रहा था। मास्टर जी का ध्यान उस बच्चे की तरफ़ गया और मास्टर जी ने गुस्से में उससे पूछा कि तुम बाहर क्या देख रहे हो, मैं यहाँ इतनी ज़रूरी बात बता रहा हूँ और तुम बाहर देख रहे हो। मास्टर जी की बात सुनकर बच्चा डरते हुए बोला, " मास्टर जी, मुझे क्षमा करें, मगर जो बात आप बता रहे हो वह मैं पहले से ही जानता हूँ। मेरी मम्मी ने मुझे यह बात पहले से ही सिखाई हुई है कि हमें दूसरों की मदद करनी चाहिये, इसिलिए जब आप यह बात बता रहे थे तब मैं बाहर बैठे हुए कुत्ते को देख रहा था"। इतना सुनकर मास्टर जी गुस्से से लाल हो गये और बोले,"और क्या-क्या सिखाया है तुझे तेरी मम्मी ने, क्या यह भी सिखाया है कि जब मास्टर जी पढायें तब बाहर बैठे हुए कुत्ते को देखना"।
बच्चा डर जाता है और कोई जवाब नहीं देता। फिर मास्टर जी उसको कक्षा से बाहर यह कहकर निकाल देते हैं कि तू आज कुत्ते को ही देख।
बच्चा उदास होकर कक्षा से बाहर आ जाता है और अब वह मास्टर जी की बातों को सुनने लगता है। इस बार मास्टर जी ने बच्चों से कहा कि हमें कभी झूठ नहीं बोलना चाहिये। यह सुनकर बाहर खड़े बच्चे को हँसी आ गयी और वह ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगा। यह देखकर मास्टर जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और उन्होनें उस बच्चे को कक्षा में बुलाकर दो थप्पड़ मारे और पूछा,"इसमें हँसने वाली क्या बात थी"। बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया और रोने लगा। मास्टर जी उसको प्रिंसिपल के ऑफिस में ले गये और सारी बात विस्तारपूर्वक बतायी। प्रिंसिपल ने बच्चे को चुप होने को कहा और पूछा,"जब मास्टर जी तुम्हें पढ़ा रहे थे तो तुम हँस क्यों रहे थे"?
बच्चा चुप हो गया मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। प्रिंसिपल साहब के दो-तीन बार पूछने पर भी बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया। अब प्रिंसिपल साहब को भी बच्चे पर गुस्सा आने लगा और उन्होंने मास्टर जी से कहा कि इसको यहाँ से ले जाओ और कल इसके मम्मी-पापा को मेरे ऑफिस में बुलवाओ।
मास्टर जी ने बच्चे को कक्षा में ले जाकर दो थप्पड़ और मार दिये और कहा कि कल अपने मम्मी-पापा को साथ में
बच्चा डर जाता है और कोई जवाब नहीं देता। फिर मास्टर जी उसको कक्षा से बाहर यह कहकर निकाल देते हैं कि तू आज कुत्ते को ही देख।
बच्चा उदास होकर कक्षा से बाहर आ जाता है और अब वह मास्टर जी की बातों को सुनने लगता है। इस बार मास्टर जी ने बच्चों से कहा कि हमें कभी झूठ नहीं बोलना चाहिये। यह सुनकर बाहर खड़े बच्चे को हँसी आ गयी और वह ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगा। यह देखकर मास्टर जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और उन्होनें उस बच्चे को कक्षा में बुलाकर दो थप्पड़ मारे और पूछा,"इसमें हँसने वाली क्या बात थी"। बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया और रोने लगा। मास्टर जी उसको प्रिंसिपल के ऑफिस में ले गये और सारी बात विस्तारपूर्वक बतायी। प्रिंसिपल ने बच्चे को चुप होने को कहा और पूछा,"जब मास्टर जी तुम्हें पढ़ा रहे थे तो तुम हँस क्यों रहे थे"?
बच्चा चुप हो गया मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। प्रिंसिपल साहब के दो-तीन बार पूछने पर भी बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया। अब प्रिंसिपल साहब को भी बच्चे पर गुस्सा आने लगा और उन्होंने मास्टर जी से कहा कि इसको यहाँ से ले जाओ और कल इसके मम्मी-पापा को मेरे ऑफिस में बुलवाओ।
मास्टर जी ने बच्चे को कक्षा में ले जाकर दो थप्पड़ और मार दिये और कहा कि कल अपने मम्मी-पापा को साथ में
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments